होटल एसोसिएशन ऑफ़ तपोवन लक्ष्मणझूला आप सबसे निरंतर मिल रहे समर्थन, सहयोग और एसोसिएशन द्वारा लगातार धरातल पर किये गए प्रयासों के पश्चात तपोवन को नगर पंचायत बनाने की घोषणा करवाने में सफल रहा है। तपोवन को नगर पंचायत बनाने का निर्णंय आज दिनांक 23-09-2021 को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल के इस निर्णय से क्षेत्र में नए नागरिक निकाय का गठन होगा जो स्थानीय निवासियों की समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एसोसिएशन सदैव आप सभी की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेगा।
“श्री सुबोध उनियाल -माननीय विधायक नरेंद्र नगर एवं काबीना मंत्री उत्तराखण्ड सरकार” ने होटल एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव “उत्कर्ष 2021” के दौरान अपने सम्बोधन में तपोवन को नगर पंचायत बनाने का वचन दिया था। एसोसिएशन माननीय विधायक का जन हितैषी कार्यों के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करती है।